Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

BREAKING: VIDEO: छत्‍तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक शुरू…राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अन्य शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…आज CAA के खिलाफ प्रस्ताव ला सकती है सरकार…

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां मुख्यमंत्री निवास में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू होने के पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें तथा अन्य शहीदों को श्रंद्धाजलि दी गई। स्वतंत्रता आंदोलन में शहीदों के योगदान का स्मरण किया गया। इस अवसर पर मंत्रिमण्डल के सदस्यगण उपस्थित थे।



अब तक चार राज्‍यों ने पारित किया है सीएए नहीं लागू करने का प्रस्‍ताव
उल्लेखनीय है कि अब तक देश के चार राज्यों केरल, पंजाब, राजस्थान और पश्चिम बंगाल की सरकार सीएए लागू नहीं करने का प्रस्ताव पारित कर चुकी हैं। इनमें दो कांग्रेस, एक वामपंथ और एक में टीएमसी की सरकार है।
WP-GROUP

मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल दे चुके हैं इस तरह का बयान
यहां यह बताना लाजिमी होगा कि छत्‍तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सार्वजनिक बयानों में नागरिकता संशोधन कानून को देश की अखंडता और संप्रभुता के खिलाफ बता चुके हैं।

इसके साथ ही उन्होंने इस कानून के खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन करने का भी एलान कर रखा है। अब देखना यह है कि राज्‍य कैबिनेट की बैठक में इस पर क्‍या निर्णय लिया जाता है।

यह भी देखें : 

अगले 3 दिन बैंक रहेंगे बंद… कुछ घंटों में निपटा लें अपना जरूरी काम…

Back to top button
close