तीन महीने में केवल 18 गांवों तक ही पहुंच पाया बिजली, 558 गांवों का क्या होगा…

जगदलपुर। बस्तर जिले के 558 गांवों के 55 हजार उपभोक्ताओं को उनके घरों में बिजली पहुंचाने के लक्ष्य के साथ विद्युत मंडल अभी तीन माह में
केवल 18 गांवों तक बिजली पहुंचाकर अपना कार्य किया है और उसके द्वारा दावा किया जा रहा है कि मार्च 2019 तक अंचल के सभी गांवों के घरों में बिजली पहुंचा दी जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्रकार से विद्युत मंडल बड़ी ही मंथर गति से कार्य कर रहा है उससे लक्ष्य का निर्धारित तिथि पूरा हो पाना संभव नहीं लगता है। इस समय अंचल के इच्छापुर, बड़े चकवा, चारागांव, कोडेर, तीरथा, मावलीभाटा, काकावाड़ा, मेटावाड़ा सहित अन्य गांव में विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है जिसके अगले सप्ताह तक पूरा होने का अनुमान है।
इस संबंध में विद्युत मंडल के सूत्रों ने बताया कि सौभाग्य योजना के तहत गांव में बिजली पहुंचाने के लिए विभाग की कोशिशें लगातार चल रही हैं और उम्मीद की जा रही है कि 2019 मार्च तक लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस संबंंध में छग राज्य विद्युत वितरण कंपनी ने जिले के बास्तानार में एक नया उपकेेन्द्र खोलने का उपक्रम किया है। इस गांव में 33/1 केवी का उपकेन्द्र खोला जा रहा है जिससे इस केन्द्र से दूरस्थ अंचलों के 25 गांवों को बिजली का प्रकाश मिल सकेगा। शासन की मंशानुसार दूरस्थ क्षेत्रों के गांवों में भी बिजली पहुंचाई जा सकेगी। इस केन्द्र के लगने से अंचल में वर्तमान में व्याप्त लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिल सकेगी।