छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

सरकार ने लोगों के घरों में दवा के बजाय दारू पहुंचाई : बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में माफिया राज कायम हो गया हैं। पूरा प्रदेश माफियाओं के कब्जे में हैं। यह सरकार जनता के बजाय रेतमाफिया, शराब माफिया, जमीन माफिया, ड्रग्स माफिया, गांजा माफिया, चरस माफिया, अफीम माफिया, सूखा नशा के माफिया, कोयला माफिया, ट्रांसफर माफिया ,खनिज माफिया के सेवा में लगी हुई है। इन माफियाओं ने प्रदेश में खुलेआम अराजक स्थिति पैदा कर दी है बलात्कार, हत्या, लूट, डकैती, चोरी, में प्रदेश देश के बड़े-बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। जनता के मन में भय का वातावरण निर्मित हो गया है। उक्त सभी गंभीर आरोप भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार के आधा कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर सरकार के खिलाफ निकाले गए “भूपेश जवाब देना होगा” कार्यक्रम में लगाएं।

अग्रवाल ने आज रायपुर शहर के महामाया मंदिर वार्ड एवं डॉ. विपिन बिहारी सुर वार्ड में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की व कांग्रेस सरकार के आधा कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर उनके द्वारा किए गए वादाखिलाफी, कोविड के दौरान दवा के बजाय दारू पहुंचाने को लेकर, केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए नि:शुल्क राशन लोगों को नहीं मिलने को लेकर, प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त नहीं मिलने को लेकर, स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को मकान ना मिल पाने को लेकर व केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश में इलाज ना होने को लेकर लोगों से चर्चा की व सरकार के असफलता के खिलाफ घर-घर पाम्पलेट का वितरण किया। इस दौरान जनता को सम्बोधित भी किया, जन जागरण अभियान चलाया गया।

अग्रवाल ने अपने संबोधन में प्रदेश सरकार पर तीखे हमले किए उन्होंने कहा कि यह सरकार माफियाओं की सरकार है। भूपेश सरकार को कोविड के दौरान जनता की जान की चिंता नहीं थी बल्कि सरकार दवा के बजाय घर-घर शराब पहुंचाने में व्यस्त थी। सरकार के संरक्षण एवं सत्ताधारी दल के नेताओं के संरक्षण में माफियाओं ने सरकार को ही कब्जे में कर लिया है। शांति का टापू छत्तीसगढ़ हत्या, बलात्कार, चोरी, डकैती व खुलेआम गुंडागर्दी से कराह रहा है।

अग्रवाल ने कहा कि ढाई साल में भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ को बेहाल कर दिया है। छत्तीसगढ़ को कंगाल कर दिया है। प्रदेश में पैसे की कमी के चलते कोई योजना तो नहीं ला पा रहे हैं परंतु केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भी फायदा प्रदेश की जनता को नहीं मिल पा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा गरीब परिवारों को नि:शुल्क राशन देने की जो घोषणा की गई थी उनका राशन भी राज्य सरकार हितग्राहियों को नहीं दे पा रही है। राशन माफियाओं ने उस राशन पर कब्जा कर लिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भारत सरकार ने 6 लाख आवास की स्वीकृति छत्तीसगढ़ को दी थी। परंतु आर्थिक कंगाली के चलते भूपेश सरकार ने चार लाख से अधिक मकान वापस कर दिए। गरीबों के सर से इस सरकार में छत छीन लिया।

अग्रवाल ने कहा कि शराबबंदी की बात करने वाली इस सरकार ने शराब की। घर-घर होम डिलीवरी कर दी है छत्तीसगढ़ में देश के अन्य राज्यों का शराब लाकर शराब माफिया खपा रहे है। छत्तीसगढ़ सरकार ने नया नारा दे दिया घर-घर शराब हर घर शराब। ड्रग्स, गांजा एवं सूखा नशा से हमारे नौनिहाल बच्चे शिकार हो रहे हैं छत्तीसगढ़ की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का कोई कसर यह सरकार नहीं छोड़ रही है ।

अग्रवाल ने कहा कि रायपुर राजधानी का विकास पिछले ढाई सालों से अवरुद्ध हो गया है। आप स्वयं देख रहे हैं कि आपके वार्ड में इन 3 सालों में विकास का एक भी ईट नहीं रखा गया है। सड़कों की दुर्गति, साफ-सफाई की दुर्गति, बिजली की दुर्गति व अब तो साफ पानी तक आप लोगों को उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत हो रहे कार्यों को छोड़ दें तो नगर निगम के सारे काम ठप पड़े हुए हैं।पूरे कोरोना काल में जब घूम-घूम कर आप सबके दुकानों को बंद कराया गया उस समय रायपुर के कुछ खास वार्डो की दुकानें क्यों खुली थी? किसने उसे खुली रखने की छूट दी? किसके संरक्षण में खुला रखा गया? यह आपको सबको सोचने का विषय है ?

अग्रवाल ने कहा कि झूठ के बुनियाद पर जनता से धोखाधड़ी कर भारी बहुमत से बनी हुई यहां सरकार इतिहास की सबसे अलोकप्रिय सरकार साबित हुई है जो आधे कार्यकाल में ही जनता का विश्वास खो दिया हो।अब इस सरकार की उल्टी गिनती चालू हो गई है जनता सरकार को उखाड़ फेंकने तत्पर है हमारे कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर सरकार के नाकामियों को उजागर करना है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471