राहुल ने जीडीपी को बताया ‘सकल विभाजनकारी राजनीति’

नई दिल्ली. आगामी वित्त वर्ष (2017-18) में देश की जीडीपी में गिरावट के संभावित अनुमान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को निशाने पर लिया है. राहुल गांधी ने आर्थिक आंकड़ों के साथ एक ट्वीट किया और जीडीपी को नया नाम दिया.
शनिवार सुबह किए गए इस ट्वीट में राहुल ने आर्थिक आकंड़ों के साथ लिखा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली और पीएम मोदी की ग्रॉस डिवाइसिव पॉलिटिक्स वाली जीनियस जोड़ी देश को कहां ले जा रही है. इस तंज के साथ राहुल ने मौजूदा आर्थिक हालात के मद्देनजर कुछ आंकड़ें भी पेश किए हैं. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि नया निवेश पिछले 13 सालों में निम्नतम स्तर पर है. साथ ही बैंक क्रेडिड ग्रोथ 63 साल के निचले स्तर पर है. रोजगार सृजन पिछले 8 सालों में सबसे कम रहा है. राहुल ने ये भी दावा किया कि राजकोषीय घाटा पिछले 8 सालों में सबसे ज्यादा बढ़ा है.