क्राइमसियासतस्लाइडर

रायपुर: नशीली दवा ले जाते युवक गिरफ्तार…

रायपुर। राजधानी रायपुर के मेडिकल स्टोरों से नशीली दवाओं का बिक्री जोरों पर हैं। डॉक्टर की बिना पर्ची के यहां बिना रोक-टोक नशीली दवा बेची जा रही है। पुलिस ने कल एक युवक को ट्रेप्सोसीन प्लस 184 नग नशीला कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है।

राजधानी के मेडिकल स्टोर से डॉक्टर की बिना पर्ची के नशीले कैप्सूल बेचे जा रहे हैं। गोल बाजार थाने से मिली जानकारी के अनुसार शेख नासिर अहमद निवासी नयापारा आजम किराया दुकान के पास गोल बाजार से 23 पत्ता ट्रेप्सोसीन प्लस 184 नग नशीला कैप्सूल ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया है। गोल बाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट की तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: महिलाओं ने Sanitary pad बनाकर कमाए डेढ़ लाख…चेक हाथों में आते ही खुशी से खिल गए चेहरे…

Back to top button
close