
रायपुर। कांग्रेस में टिकट को लेकर बैठकों को दौर जारी है, इसी कड़ी में रविवार को भी लगातार बैठके होंगी। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भुवनेश्वर कलीता 16 सितंबर को राजधानी आएंगे और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे।
जानकारी के मुताबिक चेयरमेन कलीता सुबह करीब सवा ग्यारह बजे रायपुर पहुचेंगे और उसके बाद सबसे पहले प्रदेश इलेक्शन कमेटी की बैठक लेंगे, जिसमें टिकट सहित प्रत्याशियों के संबंध में चर्चा होगी। इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमेन महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई की मीटिंग भी लेकर।
इसमें प्रत्येक से चुनाव के संबंध में चर्चा की जाएगी। टिकट बांटने से पहले कांग्रेस इस बार सभी से बात करना चाहती है, ताकि टिकट वितरण सही तरीके से हो और किसी प्रकार के विवाद की स्थिति न बने। इसके अलावा इस बार पार्टी सत्ता पर काबिज होने के हिसाब से टिकट का वितरण करना चाहती है, इसलिए सभी प्रकोष्ठों और कांग्रेस के विभिन्न संगठनों को साधने का प्रयास किया जा रहा, जिससे किसी प्रकार के विवाद की स्थिति न उत्पन्न हो।
भुवनेश्वर कलीता इसके बाद प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से भी चर्चा करेंगे। जिसमें टिकट वितरण के अलावा विभिन्न चुनावी मुद्दों पर बात होगी। 17 सितंर को दोपहर करीब तीन बजे भुवनेश्वर कलीता दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उसके पहले वे एक बार कई वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे।
यह भी देखे: छत्तीसगढ़ : कांग्रेस में अब मनचाहे लोगों को नहीं मिलेगा टिकट, इनकी पसंद रहेगी सर्वोपरि