खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

IND vs ENG 1st ODI: इंग्लैंड के खिलाफ आज पहला वनडे मुकाबला, विराट कोहली की जगह लेगा ये प्लेयर!

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (12 जुलाई) ओवल में खेला जाएगा. टी20 सीरीज में शानदार जीत हासिल करने के बाज टीम इंडिया के हौसले काफी बुलंद हैं. अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का लक्ष्य पहले मुकाबले को जीतकर विजयी आगाज करने पर है.

मेजबान इंग्लैंड ने अपना आखिरी वनडे सीरीज नीदरलैंड के खिलाफ खेला था जहां उसे 3-0 से जीत हासिल की. उस सीरीज के पहले मैच में पहले मैच में इंग्लैंड ने 498 रन बनाए थे. वनडे इंटरनेशनल के इतिहास का यह सबसे बड़ा स्कोर था.

वहीं भारतीय टीम ने इस साल अब तक दो वनडे सीरीज खेली हैं. इस साल भारत का पहला असाइनमेंट साउथ अफ्रीका के खिलाफ था, जिसमें उसे 3-0 से हार मिली थी. इसके बाद भारतीय टीम ने अपने घर में वेस्टइंडीज को 3-0 से मात दी थी.

धवन-मोहम्मद शमी भी टीम में मौजूद
इस वनडे सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड दोनों ने काफी मजबूत टीम का ऐलान किया था. इंग्लैंड की टीम जहां फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स और जो रूट दिखाई देंगे. वहीं भारतीय टीम में शिखर धवन, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी भी नजर आने वाले हैं.

कोहली की जगह ईशान को मिल सकता है चांस
शिखर धवन के वापस टीम में आने से ओपनिंग क्रम में बदलाव देखने को मिलेगा. धवन कप्तान रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी शुरू कर सकते हैं. विराट कोहली ग्रोइन इंजरी के चलते पहले मैच से बाहर रह सकते हैं. कोहली के बाहर रहने की स्थिति में ईशान किशन को प्लेइंग XI में चुना जा सकता है. वहीं ये देखना दिलचस्प होगा कि शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा में से किसे खेलने का मौका मिलता है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन , सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), मोईन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, मैथ्यू पार्किंसन, रीस टॉप्ली.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471