
छत्तीसगढ़ के बस्तर और महाराष्ट्र में हो रही तेज बारिश अब आफत बनने लगी है। लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। बीजापुर में रविवार को बरसाती नाला पार करने के दौरान PDS (सरकारी खद्यान्न) के चावल से भरा एक ट्रक बह गया। ट्रक के ड्राइवर की जान बच गई है। सूचना मिलने पर SDM, तहसीलदार और खाद्य विभाग के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। हादसा भोपालपट्नम क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, ड्राइवर PDS के चावल से भरा ट्रक लेकर मेट्टूपल्ली से होकर बहने वाले बड़ानाला को पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रक में कोई तकनीकी खराबी आ गई और इंजन बंद हो गया। इस पर ड्राइवर ट्रक से बाहर निकला। अभी किसी तरह की मदद मिल पाती, तभी नाले में पानी का तेज बहाव आ गया। ड्राइवर किसी तरह से भागकर किनारे पर पहुंचा। बहाव इतनी तेज था कि देखते ही देखते चावल सहित ट्रक नाले में बह गया।