Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

2023 का चुनाव जीतना लगभग तय : टीएस सिंहदेव…

रायपुर। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की आपातकालीन मीटिंग ख़त्म हो गई है। बैठक में क्या हुआ, किस मुद्दे पर चर्चा की गई, यह गोपनीय रखा गया है। बैठक से सबसे पहले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बाहर निकले। जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने साफतौर पर कहा कि बैठक के मुद्दों को गोपनीय रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं बैठक के खत्म होने के बाद सभी मीडियाकर्मी टीएस सिंहदेव के बंगले पहुंचे।

मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्रीसिंह देव ने कहा कि बैठक में काम पर चर्चा हुई। सरकार ने अब तक जो काम किए है इसकी चर्चा हुई। प्रदेश में 4 महीने बाद आचार संहिता लागू हो जायेगी। हमने हो पालिसी लागू की है, इससे चुनाव जीतने तो लगभग तय है।

Back to top button