
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक बार फिर से बदली-बारिश के आसार बन गए हैं। इसका असर आज सुबह राजधानी रायपुर में भी देखने को मिला। सुबह करीब 11 बजे तेज आंधी-तूफान चली और शहर के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई।
मौसम विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आज से 10 जनवरी तक प्रदेश में एक बार फिर से बदली-बारिश की संभावना बन गई है। इसके असर से तापमान में 2 से 3 डिग्री की कमी आ सकती है। राजधानी में कल रात मौसम खुला हुआ था, लेकिन आज तडक़े से मौसम का मिजाज बदला। सुबह सूर्य देव के दर्शन नहीं हुआ और आसमान में बादल छाए रहे।
सुबह करीब 11 बजे अचानक आसमान में छाए बादल घने होते गए और देखते ही देखते तेज आंधी-तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। इससे मौसम एक बार फिर से सर्द हो गया। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक छत्तीसगढ़ के कई ईलाकों में अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
यह भी देखें :