Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में कोरोना से 19 वर्षीय युवती की मौत… AIIMS रायपुर ने ट्वीट कर दी जानकारी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों से प्रदेश में चिंताजनक माहौल बना हुआ है। इसी बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है कि कल रात को ऐम्स रायपुर में एक 19 वर्षीय युवती ने कोरोना से लड़ते हुए दम तोड़ दिया है। ऐम्स रायपुर यह भी कहा है कि युवती पहले से ही ब्लड कैंसर से पीड़ित थी। इसकी जानकारी ऐम्स रायपुर ने अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर दी है।



ऐम्स रायपुर ने कहा है कि नोवल कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद 1 जून को रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल से 19 साल की एक महिला मरीज को AIIMS रायपुर शिफ्ट किया गया था। तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी हालत बिगड़ने लगी और दुखी होकर उसने अपनी बीमारी के कारण 05.06.2020 को रात 9.45 बजे दम तोड़ दिया। AIIMS रायपुर ने ट्वीट कर दी जानकारी।

इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कुल 3 मरीजों की जान जा चुकी है। वही अब तक कुल 902 मामले सामने आए हैं जिसमे से 231 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके है। प्रदेश में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 661 हो चुकी है।

Back to top button