छत्तीसगढ़

एंकर रोहित रंजन के घर पहुंची छत्तीसगढ़ पुलिस… रोहित का ट्वीट– पुलिस घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने खड़ी, बग्गा बोले– प्लीज हेल्प शलभमणि जी…

एक टीवी चैनल के एंकर रोहित रंजन के घर मंगलवार सवेरे छत्तीसगढ़ पुलिस पहुंची है। रोहित गाजियाबाद के इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित नियो स्कॉर्टिस सोसाइटी में रहते हैं। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के बयान को तोड़-मरोड़कर दिखाने पर हुई FIR के सिलसिले में छत्तीसगढ़ पुलिस यहां आई है।

रोहित ने कहा- बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए आई छत्तीसगढ़ पुलिस
रोहित रंजन ने मंगलवार सुबह 6.16 बजे टवीट करते हुए लिखा– ‘बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए छत्तीसगढ़ पुलिस मेरे घर के बाहर मुझे अरेस्ट करने के लिए खड़ी है। क्या ये कानूनन सही है।’ रोहित ने यह ट्वीट यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एसएसपी गाजियाबाद और एडीजी जोन लखनऊ को टैग भी किया है। हालांकि सरकार या पुलिस ने इस टवीट पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है। रोहित रंजन के टवीट पर दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने लिखा– ‘प्लीज हेल्प शलभमणि त्रिपाठी जी’। शलभमणि त्रिपाठी ने बग्गा के इस टवीट के जवाब में लिखा है- ‘जी’।

छत्तीसगढ़ पुलिस बोली- सूचित करने का कोई नियम नहीं
एंकर रोहित रंजन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने लिखा- ‘सूचित करने के लिए ऐसा कोई नियम नहीं है। फिर भी, अब उन्हें सूचित किया जाता है। पुलिस टीम ने उन्हें कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट दिखाया है। उन्हें वास्तव में सहयोग करना चाहिए, जांच में शामिल होना चाहिए और अपना बचाव अदालत में रखना चाहिए।’

छत्तीसगढ़-राजस्थान में दर्ज हुए हैं मुकदमे
कांग्रेस का आरोप है कि पिछले दिनों एंकर रोहित रंजन ने अपने स्पेशल टीवी शो में वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़कर दिखाया। इससे उनकी छवि धूमिल हुई। इस मामले में छत्तीसगढ़ में एक FIR दर्ज हुई है। वहीं दो दिन पहले नोएडा में टीवी चैनल के बाहर प्रदर्शन करने और पुतला फूंकने में 19 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी हुई थी। रोहित रंजन पर कई राज्यों में इस बयान को लेकर मुकदमे दर्ज हुए हैं।

Back to top button
close