छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: इस जिले के निजी अस्प्ताल ने की बड़ी गड़बड़ी… एक ही मरीज को लिख दिया 8 रेमडेसिविर… CMHO ने जारी किया नोटिस…

रायपुरः कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही कोरोना के इलाज में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण दवा रेमडेसिविर की भी डिमांड बढ़ गई है, जिसके चलते बाजार में इंजेक्शन की किल्लत हो गई है। वहीं, दूसरी ओर निजी अस्पतालों में मरीजों से रेमडेसिविर के नाम पर भी मनमाना खेल चल रहा है। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से आया है, जहां एक मरीज को 8 रेमडेसिविर का प्रिसक्रिप्शन दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार मामला राजधानी रायपुर के होराइजन हॉस्पिटल का है, जहां एक मरीज को 8 वायल रेमडेसिविर का प्रिसक्रिप्शन दिया गया है। मरीज को दिया गया प्रिसक्रिप्शन लेटर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, मामले की जानकारी सीएमएचओ को लगी तो उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर, जवाब मांगा है। साथ ही कोविड अस्पताल का लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी है

Back to top button