राजनांदगांव में मुठभेड़…एक वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर…कार्बाइन गन बरामद…मुड़भेड़ अभी भी जारी…

राजनांदगांव। जिले के गातापार के जंगल में मंगलवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक वर्दीधारी महिला नक्सली को मार गिराया है। महिला नक्सली के पास से एक कार्बाइन गन बरामद हुआ है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार आईटीबीपी, बीएसएफ और जिला पुलिस बल के जवान संयुक्त ऑपरेशन पर निकले थे। जवान जैसे ही गातापार के भावे जंगल पहुंचे वहां पहले से मौजूद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू की। दोनों ओर से रूक-रूक कर फायरिंग होती रही। इस बीच जवानों ने एक वर्दीधारी महिला नक्सली को मार गिराया। महिला नक्सली के पास से एक कार्बाइन गन बरामद किया गया है। बताया गया कि इलाके में कई महिला नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी।
यह भी देखें :
बेमौसम बारिश से राजधानी में चार डिग्री नीचे गिरा पारा…अभी भी बारिश या ओला वृष्टि की चेतावनी…