छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ : भीषण सड़क हादसे में तीन चचेरे भाइयों की मौत…

कांकेर। जिले दुर्गकोंदल क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी, इससे बाइक पर सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
दरअसल पूरी घटना दुर्गूकोंदल क्षेत्र के पुड़ो मिचगांव की हैं, जहां पखांजूर मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर गड्ढे में जा गिरी, जिससे तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।
बताया जा रहा है कि तीनों चचेरे भाई थे। मृतकों की पहचान उपेन्द्र, प्रदीप और राजेन्द्र के रूप में की गई हैं। इस घटना से गांव में मातम का मौहाल बना हुआ है। वहीं थाना प्रभारी ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही घटना की जांच की जा रही है।
यह भी देखें : कांकेर में दो भालुओं की मौत…ठंड से मरने की आशंका…





