छत्तीसगढ़ के 7 सीटों पर वोटिंग शुरू…सुबह से लगी मतदान केन्द्रों में भीड़…कई स्थानों पर EVM खराब होने की मिल रही सूचना…

रायपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण और छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण में प्रदेश की सात सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई है। प्रदेश के रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर और सरगुजा लोकसभा क्षेत्र में मतदान हो रहा है। प्रदेश के लगभग सभी मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो थी। कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिल रही है।
लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। सुबह से ही वोटर मतदान करने निकल गए। सुबह वोटिंग शुरू होने से पहले ही बूथों में लाइन लगनी शुरू हो गई थी। मतदाता सुबह ही वोटिंग कर भीड़ और धूप से बचने सोच रहे थे। यह खयाल सभी मतदाताओं में देखने को मिला इस वजह से सुबह से ही बूथों मेंं भीड़ लग गई।
राजधानी रायपुर के रोहणीपुरम स्थित मतदान केन्द्र 195, कोटा के पोलिंग बूथ 18 और 32 में ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित रहा। इसके अलावा सरगुजा संसदीय क्षेत्र के सूरजपुर जिले के बूथ क्रमांक 44 में ईवीएम खराब होने की शिकायत मिली है।
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के नवागढ़ में बूथ क्रमांक 151 में ईवीएम और बूथ क्रमांक 154 में वीवीपीएट मशीन खराब होने की शिकायत मिली है। ईवीएम खराब होने से कुछ मतदाताओं में आक्रोश है।
तीसरे चरण में सूबे की रायपुर, दुर्ग, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर, रायगढ़ और सरगुजा सीट पर मतदान होंगे. यहां कुल 123 प्रत्याशी मैदान में हैं। सातों संसदीय क्षेत्र में कुल एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
सात लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। रायपुर में 2343, बिलासपुर में 2221, रायगढ़ में 2327, कोरबा में 2008, जांजगीर-चांपा में 2173, दुर्ग में 2183 एवं सरगुजा में 2153 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं।
यह भी देखें :