छत्तीसगढ़स्लाइडर

नहर में मिली एक अज्ञात महिला की अधजली लाश… जाँच में जुटी पुलिस…

जगदलपुर: जिले के परपा थाना क्षेत्र के केशलूर के गुच्छागुड़ा पारा में शुक्रवार की दोपहर को एक अज्ञात महिला की अधजली लाश मिलने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर पुलिस महिला के शव का पंचनामा कर मामले पर कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मेकॉज डिमरापाल भेज दिया है।

पुलिस एवं फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मामले की जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत केशलूर के गुच्छागुड़ा पारा में स्थित एक तालाब के पास बने नहर में आज एक अज्ञात महिला की अधजली लाश मिली है। अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस एवं फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही पुलिस मृतिका की शिनाख्ती और उसके परिजनों की तलाश कर रही है।

Back to top button