Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

भीषण हादसा : विधानसभा उपाध्यक्ष के काफिले की कार दुर्घटनाग्रस्त…3 पुलिसवाले समेत 4 की मौत…

बालाघाट। मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे के काफिले में एक कार को ट्राले ने टक्कर मार दी, जिससे तीन पुलिसकर्मियों सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में एक घायल एक अन्य पुलिसकर्मी की हालत गंभीर है।

हिना कावरे के ड्राइवर की सूझबूझ से उनकी जान बच गई। उन्होंने हादसे की जांच कराने की मांग की है। हादसा बालाघाट जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर गोंदिया रोड पर सालेटेका गांव के पास हुआ।

हिना की कार चला रहे चालक की सूझबूझ से वह इस सडक़ हादसे में बाल-बाल बच गईं। बताया जा रहा है कि सामने से तेज गति से आ रहे ट्राले से होने वाले संभावित हादसे को भांपते हुए चालक ने अचानक वाहन को नीचे खेत में उतार दिया था। हिना को खरोंच तक नहीं आई। वहीं, हिना की कार से पीछे से आने वाली कार ट्राले से टकरा गई।

यह भी देखें : प्रयागराज कुंभ में शाही स्नान से पहले ही हादसा…दिगंबर अखाड़े के पास लगी भीषण आग…कई टेंट चपेट में… 

Back to top button