ट्रेंडिंगमनोरंजनवायरल

एक्टर रितेश देशमुख ने शेयर किया फनी VIDEO…कोरोना को लेकर दिया ये मैसेज…

इस वक्त कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में हर कोई घर पर रहकर अलग-अलग तरीके से टाइमपास करने की कोशिश कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी वीडियोज पोस्ट कर पाजिटिविटी बनाए रख रहे हैं. इस बीच एक्टर रितेश देशमुख ने भी एक फनी वीडियो शेयर कर लोगों को जरूरी मैसेज दिया है.

उन्होंने हैंडवॉश करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक एनिमेटेड बैक्टीरिया के साथ रितेश हैंडवॉश करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान खान के फिल्म का पॉपुलर गाना इतना करना मुझे प्यार सुनाई दे रहा है. इस गाने को ट्विस्ट देते हुए रितेश ने लिखा – इतना कोरोना मुझे प्यार. वीडियो में रितेश हैंडवॉश के जरिए कोरोना वायरस को मारते देखे जा सकते हैं.

रितेश का ये फनी वीडियो है तो मजेदार. उन्होंने इस वीडियो के माध्यम से लोगों को साफ सफाई से रहने और हैंडवॉश करते रहने की सलाह दी है. इससे पहले भी रितेश ने गुड़ी पड़वा के दिन एक वीडियो शेयर किया था. उन्होंने इसमें भी लोगों को घर पर रहने की सलाह दी थी.

 

View this post on Instagram

 

itna corona mujhe pyaar #coronavirus #Handwashchallenge

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd) on

Back to top button
close