छत्तीसगढ़वायरलसियासतस्लाइडर

रायपुर : एक्टिवा से गिरकर घायल हो गए रायपुर के ये विधायक…चेहरे पर आई मामूली चोट

रायपुर। रायपुर उत्तर विधानसभा के कांग्रेस के विधायक कुलदीप जुनेजा अपनी सफेद एक्टिवा से क्षेत्र का दौरा करने के लिए मशहूर हैं। मिली जानकारी के अनुसार जुनेजा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी स्व. अमरधावना के पगड़ी रस्म के कार्यक्रम में शामिल होने श्याम नगर जा रहे हैं।





WP-GROUP

अचानक सडक़ पर गड्ढा नहीं देख पाने पर उनकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई। जिसके चलते वे स्कूटी से गिर गये। उनके चेहरे में मामलू चोटें आई है। ज्ञातव्य है कि जुनेजा आम लोगों की तरह आज भी जनसंपर्क अभियान स्कूटी से ही करते हैं। वे अपनी सादगी के चलते दूसरी बार विधायक चुने गये हैं। जुनेजा का उपचार जारी है।

यह भी देखें : 

अस्पताल के डिलिवरी यूनिट में काम करने वाली 9 नर्सें एक साथ हो गई प्रेग्नेंट…अस्पताल प्रबंधन खुश तो कई हैरान…

Back to top button
close