अन्य

कचरा प्लांट का विरोध…नगर निगम कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन…जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बंजारे ने कहा…बगैर एनओसी काम नहीं

रायपुर। ग्राम सकरी स्थित कचरा प्लांट को लेकर जनप्रतिनिधियों ने विरोध करना शुरू कर दिया हैं। रायपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोषी पप्पू बंजारे एवं सकरी सरपंच श्रीमती कमलेश्वरी तिहारू सिन्हा इस मामले को लेकर लगातार विरोध कर करें हैं।

इस मामलेम में नगर निगम द्वारा ग्राम पंचायत सकरी ग्राम सभा के बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए सॉलिड वेस्ट प्लांट एवम कचरा प्रबंधन किया जा रहा है जिसका बुधवार को श्रीमती बंजारे व पूर्व जनपद अध्यक्ष राजेन्द्र पप्पू बंजारे ग्राम पंचायत सकरी के सरपंच श्रीमती कमलेश्वरी तिहारू सिन्हा, तुलसी सरपंच नेमीचंद धीवर, धनसूली सरपंच श्री यदु, पिरदा सरपंच विजय साहू आरटीआई कार्यकर्ता ब्यास नारायण ने विरोध करते हुए सकरी कचरा प्लांट से नगर निगम रायपुर कमिश्नर शिव अनंत तयाल से बात किया।





WP-GROUP

उसके बाद संतोषी बंजारे एवं सरपंच ने रायपुर नगर निगम कमिश्नर के नाम हरेंद्र साहू को लिखित में ज्ञापन देकर कहा कि बिना ग्राम पंचायत के ग्राम सभा से एनओसी के बिना कार्य प्रारंभ न किया जाए। एयरपोर्ट अथॉरिटी से अनुमति लेकर ही कार्य शुरू किया जाय।

सकरी के निस्तारी तालाब का अस्तिव ही खत्म किया जा रहा है जिसे रोका जाय एवं प्लांट के अंदर ही सकरी के आबादी भूमि को छोड़ा जाय इन सभी बिंदु पर औपचारिकता के बिना प्लांट में हो रहे कार्य को तत्काल रोके जाने की बात भी ज्ञापन में कही गई। श्रीमती बंजारे ने बताया कि एयर पोर्ट अथारिटी को नगर निगम धोखे में रखकर कचरा प्रबंधन किया जा रहा है।

यह भी देखें : 

ग्रेच्युटी के लिए भटक रहें नगर निगम के 68 कर्मचारी…विभाग दे रहा है गोल-मोल जवाब

Back to top button
close