टेक्नोलॉजीट्रेंडिंगयूथवायरलस्लाइडर

आखिर क्यों है भारत इंटरनेट स्पीड में फिसड्डी, जानें कौन है नंबर वन

नई दिल्ली। भारत विश्व का सबसे बड़ा मोबाइल डेटा कंज्यूमर है। इसके बाद भी मोबाइल इंटरनेट डाउनलोड स्पीड के मामले में यह अन्य देशों से काफी पिछड़ा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत डाउनलोड स्पीड के मामले में 109वें स्थान पर है। वहीं नार्वे पहले स्थान पर है। ऊकला के स्पीडटेस्ट इंडेक्स के अनुसार, देश में मोबाइल इंटरनेट की औसत डाउनलोड स्पीड पिछले साल नवंबर के 8.80Mbps से बढ़कर इस साल फरवरी में 9.01Mbpsपर पहुंच गई। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने दिसंबर में दावा किया था कि देश 150 करोड़ गीगाबाइट खपत के साथ विश्व का सबसे बड़ा डेटा कंज्यूमर है।

उन्होंने कहा था कि यह अमेरिका और चीन की संयुक्त खपत से अधिक है. ऊकला इंडेक्स के मुताबिक देश ने ब्रॉडबैंड के मामले में बेहतर प्रदर्शन किया है. इस लिहाज से देश पिछले साल के 76 वें स्थान की तुलना में इस साल फरवरी में 67 वें स्थान पर आ गया। इंडेक्स में बताया गया कि ब्रॉडबैंड स्पीड पिछले साल नवंबर के 18.82Mbps से बढ़कर इस साल फरवरी में 20.72Mbps पर पहुंच गई है. इस मामले में 161.53Mbps स्पीड के साथ सिंगापुर पहले स्थान पर है. उसने कहा कि अधिक आबादी वाले देशों में ब्रॉडबैंड स्पीड में भारत में सर्वाधिक वृद्धि हुई है।

यहाँ भी देखे – चाइल्ड पॉर्न और रेप वीडियो को इंटरनेट पर आने से रोकने सरकार ने अमेरिका से मांगी मदद

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471