छत्तीसगढ़स्लाइडर

एक जून से अबतक प्रदेश में मिले कोरोना के 569 नए मामलें, 406 सक्रिय मरीजों में 23 का अस्पताल में चल रहा इलाज

प्रदेश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर पांव पसार रहा है। जून के बीते 18 दिनों में 569 कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह आंकड़ा दो माह यानी अप्रैल और मई में मिले 319 संक्रमितों की तुलना में दोगुना है। वर्तमान में 406 सक्रिय मरीजों में से 23 अस्पताल में भर्ती हैं, बाकी का इलाज होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।

बता दें कि तीसरी लहर के बीच जनवरी 2022 में राज्य में 1,17,676 केस मिले थे। फरवरी में 25,031 संक्रमित मिले थे। इस माह तीसरी लहर कमजोर पड़ गई थी इसलिए मामले घटते रहे। मार्च में 1,240 केस, अप्रैल में 134 और मई 185 केस ही आए। लेकिन अब संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जांच तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। हर दिन 40 हजार सैंपल जांच का लक्ष्य रखा गया है। कांटेक्ट ट्रेसिंग भी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।

राज्य में 4.10 करोड़ टीकाकरण
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 4.10 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। इसमें 2.19 करोड़ पहली और 1.85 करोड़ दूसरी डोज है। राज्य में 18 से अधिक आयु वर्ग के 1.99 करोड़ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था, जिसमें सौ प्रतिशत लोगों को पहली डोज और 88 प्रतिशत को दोनों डोज लगाई जा चुकी है। इसी तरह 12 से 14 आयु वर्ग में 61 प्रतिशत को पहली और 24 प्रतिशत को दोनों डोज लगी है। 15 से 18 आयु वर्ग में 71 प्रतिशत को पहली और 53 प्रतिशत को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।

Back to top button
close