Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर : तेज रफ्तार पिकअप ने 6 लोगों को रौंदा… हादसे में 4 गम्भीर…

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सडक़ सुरक्षा कार्यक्रम के लिए जागरूकता रैली में शामिल 4 बाइक को पिकअप ने टक्कर मार दी. बाइक में सवार 6 लोग घायल हुए हैं. इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

दरअसल, विगत 3 दिनों से जिले में ब्रम्हकुमारिज संस्था ने रोड़ सेफ्टी के लिए रैली निकाल कर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. आज रैली मैनपुर से होकर देवभोग आ रही थी.

इसी बीच विपरीत दिशा से जा रहे पिकअप ने रैली के 4 बाइक को टक्कर मार दिया. 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 4 की हालत गम्भीर बताई जा रही है. घटना के बाद घायलों को देवभोग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

मामले में एसडीओपी अनुज गुप्ता ने बताया कि घायलों को 108 भेजकर तत्काल उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के बाद इंदागांव पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. घटना की जांच की जा रही है।

Back to top button
close