Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
BJP विधायक दल की बैठक आज… विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर बनेगी रणनीति…

रायपुर। विधानसभा सत्र को लेकर आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक विधानसभा सत्र की रणनीति पर विधायकों से चर्चा करेंगे।
बता दें कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 से 30 दिसंबर तक चलेगा। वहीं आज बुलाई गई बीजेपी विधायक दल की बैठक में विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा करेंगे। दूसरी ओर भूपेश सरकार भी शीतकालीन सत्र की तैयारियों में जुट गई है।
बता दें कि हाल ही में बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने विधायकों और सांसदों से चर्चा की है। जिसमें सरकार के खिलाफ अभियान को तेज करने सहित कई अहम विषयों पर चर्चा की। देखना होगा कि सदन में विपक्ष किस तरह अपनी बात सरकार के सामने रखते हैं।