छत्तीसगढ़

डायरिया का कहर… बिलाईगढ़ में डायरिया से 2 की मौत 48 पीड़ित, 15 अब भी अस्पताल में…

बिलाईगढ़ के वार्ड 15 के टिकरीपारा में डायरिया से 9 माह के बेटे और मां की मौत हो गई जबकि 4 दिनों में 48 लोग डायरिया से पीड़ित हो चुके हैं। इन 4 दिनों में 28 लोग अस्पताल में भर्ती हुए जिसमें से 13 को डिस्चार्ज कर दिया गया है और वर्तमान में 15 लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। नगर में लगे कैंप में भी 6 लोग उपचार के लिए भर्ती हुए तो वहीं घर पर 14 लोगों का उपचार किया गया है।

बीएमओ डॉ. रोशन देवांगन ने बताया कि 11 तारीख से वार्ड 15 में टिकरीपारा से डायरिया की शुरुआत हुई, इसी दौर में 11 तारीख को ही 9 माह के बच्चे साहिल खड़िया की मौत हो गई जबकि दूसरे दिन उसकी मां पूनम खड़िया (32) पति बजरंग खड़िया की मौत भी हो गई। बीमार होकर वे अस्पताल नहीं आए थे इसलिए स्थिति बिगड़ी। पहले दिन 18 मरीज भर्ती हुए थे।

Back to top button
close