
जगदलपुर। संभाग के ग्राम गोंडेरास में एक सप्ताह पूर्व ग्रामीणों से की गई मारपीट के बाद दो दिन पूर्व हजारों आदिवासियों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोला और यहां 14 गांवों के ग्रामीण रैली की सूरत में आकर पुलिस की सख्ती के विरूद्ध आवाज बुलंद की।
इसके बाद एक सभा का आयोजन हुआ और यहां से जिलाधीश से मांग की गई कि वे सभी आदिवासी अपने-अपने गांव में पुलिस के अत्याचारों के खिलाफ विशेष ग्रामसभा आयोजित करवाना चाहते हैं।
उल्लेखनीय है कि करीब एक हप्ता पूर्व दंतेवाड़ा जिले के गोंडेरास में ग्रामीणों से की गई मारपीट के विरूद्ध ग्रामीण सड़क पर उतरे हैं। उन्होंने अपने गांव में ग्रामसभा आयोजित करने की जिलाधीश से मांग की है। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी सरपंच जिलाधीश को पत्र लिखकर विशेष ग्राम सभाओं के लिए तारीखें मांगेगे।
इस विरोध प्रदर्शन में बडेबेड़मा, सेमली, रेवाली, जबेली, बुरगुम, नीलावाया, पोटाली, नहाड़ी, गोड़ेरास, गोनपाली, पोरदेम, फूलपाड़, वानकापाल, अरनपुर गांव के ग्रामीण शामिल थे। इस संबंध में यह भी विशेष तथ्य है कि दंतेवाड़ा जिले में लगातार कानून-व्यवस्था खराब हो रही है। यहां पिछले कई दिनों से नक्सली उत्पात चरम पर है।
यह भी देखें :
प्रदेश में गहराया पेयजल संकट…मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक…सभी मंत्री व अधिकारी रहेंगे उपस्थित…