
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि कलश को विसर्जित करने के दौरान बड़ा हादसा होते-होते बचा। जिस नाव में अमहट पुल पर कुआनो नदी में वाजपेयी का अस्थि विसर्जन करने सांसद, विधायक, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक गए थे, वो नाव नदी में गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त नाव में क्षमता से अधिक लोग बैठे हुए थे, जिसके चलते उक्त हादसा हुआ।
इस दौरान बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी, सांसद हरीश द्विवेदी, कई विधायक, पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार समेत अन्य लोग नाव पर सवार थे। मौके पर भारी सुरक्षा इंतजाम के चलते सभी लोगों को पानी से निकाल लिया गया और कोई हादसा नहीं हुआ। नाव पलटने के बाद जो लोग नदी में गिर गए थे उन्हें तत्काल सुरक्षित निकाल लिया गया।
आपको बता दें कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद बीजेपी सभी राज्यों में अस्थि कलश यात्रा निकाल रही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गत 16 अगस्त को दिल्ली में निधन हो गया था।
यह भी देखें : VIDEO: रक्षाबंधन पर मायके जाने की ऐसी खुशी… वीडियो देखकर आप भी झूम उठेंगे…