छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

रायपुर : जिनका नहीं बना है smart card, उनके लिए है ये अंतिम अवसर, यहां बनेंगे कार्ड…

रायपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्र एवं छुटे हुए परिवारों के नए स्मार्ट कार्ड बनाने के लिए 29 अगस्त से 5 सितंबर तक जोनवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रायपुर डॉ के.एस. शांडिल्य ने बताया कि आरएसबीवाई व एमएसबीवाई योजनांतर्गत जिले में कुल एक लाख 55 हजार 525 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसके लिए रायपुर जिले में पात्र एवं छुटे परिवारों का स्मार्ट कार्ड पंजीयन एवं निर्माण के लिए प्रत्येक वार्ड एवं ग्राम में 18 जून से अब तक दो बार शिविर आयोजित किए गए जिसके तहत एक लाख 4 हजार 532 परिवारों ने इन शिविरों में उपस्थित होकर स्मार्ट कार्ड बनावा लिया है। शेष 50 हजार 993 परिवार शिविरों में उपस्थित नहीं हुए जिस कारण उनके स्मार्ट कार्ड नहीं बन सके हैं।


उन्होंने बताया कि शेष छूटे ये पात्र परिवार जिन का नाम स्मार्ट कार्ड बनाने वाली सूची में होने के पश्चात भी शिविर के दौरान किसी कारण वर्ष अब तक स्मार्ट कार्ड नहीं बनवाये हैं। उन परिवारों के लिए 29 अगस्त से 05 सितंबर तक रायपुर नगर पालिक निगम के सभी जोन कार्यालयों के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अभनपुर, आरंग, धरसीवा, तिल्दा, बीरगांव, गोबरा-नवापारा तथा नगर पंचायत पालिका कार्यालय तिल्दा-नेवरा, आरंग, माना कैंप में स्मार्ट कार्ड बनाए के लिए मशीन लगाए गए हैं।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि इसे अंतिम अवसर मानते हुए अपने संबंधित नगर निगम जोन कार्यालय या सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अथवा नगर पालिका व नगर पंचायत में उपस्थित होकर अपना स्मार्ट कार्ड अतिशीध्र बनवा ले। स्मार्ट कार्ड सूची में अपने नाम की जानकारी के लिए टोल फ्री नं. 104 या मितानिन से सम्पर्क किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि स्मार्ट कार्ड बनाने हेतु पंजीयन शुल्क शासन द्वारा मात्र 30 रू. निर्धारित है। इससे अधिक शुल्क लिए जाने पर टोल ’’फ्री-नंबर 104’’ या मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में तत्काल शिकायत दर्ज कराएं।

यह भी देखें : स्मार्ट कार्ड का शिविर, कांग्रसियों को नहीं दी जा रही जानकारी, CHMO कार्यालय घेरने पहुंचे विधायक सत्यनारायण, अधिकारी ने कहा नई सूची जारी करेंगे

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471