Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में मतदान शुरू…सुबह से लगी वोटरों की कतार…कई जगह EVM खराब होने से देरी से शुरू हुई वोटिंग…

रायपुर। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों राजनांदगाव, कांकेर और महासमुंद में मतदान हो रहा हैं। मतदान करने वोटरों में अच्छा उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही मतदाताओं की कतार बुथों में लग गई थी।



प्रदेश के नक्सल प्रभावित कांकेर और राजनांदगांव के मतदान केन्द्रों में भी सुबह से मतदाताओं की कतार देखी गई। दूसरी ओर  मतदान शुरू होते ही कई जगहों पर इवीएम में गड़बड़ी की भी शिकायत मिल रही है। जिस वजह से मतदान विलंब से शुरू हुआ।

खबर आ रही है कि गरियाबंद के कुम्हड़ाई कला में इवीएम खराब होने के चलते काफी देर तक मतदान शुरू नहीं हो पाया था। वही गरियाबंद के ही रसेला बूथ क्रमांक 34 में भी इवीएम में गड़बड़ी सामने आई है।
WP-GROUP

इवीएम खराबी की शिकायत को लेकर निर्वाचन आयोग ने बयान जारी करते हुए कहा है कि आज राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा क्षेत्रों में हो रहे मतदान के दौरान सुबह सुबह जिन जिन स्थानों से मतदान के ई वी एम मशीन या वीवीपैट के खराब होने की सूचना मिली थी। उन स्थानों की मशीनें तत्काल ठीक कर दी गई है। सभी स्थानों पर अब मतदान शांतिपूर्वक और सुचारू ढंग से चल रहा है फिलहाल कहीं पर कोई अवरोध की सूचना नहीं है।

यह भी देखें : 

लिस्ट में है नाम तो बिना वोटर ID के ऐसे करें मतदान…दूसरे चरण की वोटिंग शुरू…

Back to top button
close