Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
दहशत में मतदाता…महासमुंद के करीब पहुंचे दो दंतैल हाथी…मतदान को कर सकते है प्रभावित…

महासमुंद। जिले में हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। दो दंतैल हाथी महासमुंद जिला के नजदीक पहुंच गए हैं। दोनों हाथी गौरखेड़ा रेलवे क्रासिंग को आज सुबह पार किए। महासमुंद लोकसभा सीट के लिए आज मतदान हो रहा है।
ऐसे में ये हाथी मतदान केन्द्रों तक पहुंच गया तो हाथी मतदान को प्रभावित कर सकता है। ज्ञात हो कि दो हाथी महासमुन्द के आगे फिगेश्वर गरियाबन्द जिला से वापस महासमुन्द की ओर बढ़ रहा है। हाथियों के वापस लौटने की संभावना बनी हुई है।
वहीं 15 हाथी का दल कुकराडीह बंजर में लगातार विचरण कर रहे हैं जिससे लहंगर, खडसा, मोहकम, पीढ़ी, परसाडीह, गुडरुडीह, मालीडिह, पिरदा, खैरझीटी, कुकराडीह, जोबा, गडसिवनी, अछोला, अछोली, बरबसपुर, तुमगांव आदि गांव को प्रभावित कर सकता है।
यह भी देखें :