छत्तीसगढ़ वापसी के लिए 11 मजदूरों ने किया ऐसा जुगाड़…पर काम ना आई चालाकी…घरवालों ने घुसने से पहले नहलाया…तो पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना…उसके बाद…

भिलाई। महाराष्ट्र चंद्रपुर में फंसे 11 मजदूर शुक्रवार को खुर्सीपार भिलाई लौटे। लौटने के लिए उन्होंने नया तरकीब निकाला। सभी चना से लोड ट्रक में छुपकर आए।
जब रात में घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाया तब परिवार के लोगों ने घर में घुसने से पहले उन्हें नहलाया। इसके बाद घर के अंदर आने दिया। पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने सभी को चिन्हित किया। मेडिकल टीम बुला कर उन्हें कुम्हारी में क्वारंटाइन किया गया। सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया।
खुर्सीपार टीआई सुरेन्द्र उके ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे 11 मजदूर महाराष्ट्र से पहुंचे। जोन-3 निवासी ठेकेदार हैदर अली ने उनकी वापसी के लिए भिलाई से लाइनअप किया।
हैदर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि महाराष्ट्र चंद्रपुर जिला तडाती ग्रेस प्लांट स्पंज आयरन कंपनी में ठेकेदारी करता है। लॉक डाउन में सभी फंस गए थे। कंपनी ने निकाल दिया था। खाने पीने की परेशानी हो रही थी।
इसलिए सभी मजदूरों को चना से भरे ट्रक में बैठाकर लाने का इंतजाम किया। खुर्सीपार से 9 मजदूर, पाटन-2 और भिलाई तीन से एक मजदूर शामिल हैं।





