छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने किया सुकमा में जनसंपर्क, लोगों का मिला भारी समर्थन

सुकमा। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा और सुकमा जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने सुकमा में पदयात्रा निकालकर जनसंपर्क किया। श्री कश्यप की इस पदयात्रा को लोगों का भारी समर्थन मिला। जनसंपर्क के दौरान केदार कश्यप ने सरकार की महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की जानकारी दी। आपको बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ सरकार लोक सुराज के माध्यम से लोगों से प्रत्यक्ष मिलने का लगातार प्रयास कर रही है। सरकार के लोक सुराज अभियान को लोगों का काफी समर्थन भी मिल रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अब तक 23 जिलों का दौरा कर चुके हैं।


वहीं सुकमा के ही कोंटा विकासखण्ड में लोक सुराज अभियान के तृतीय चरण के अन्तर्गत कोण्टा में समाधान शिविर सह जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी वन अधिकारों को मान्यता अधिनियम 2006 संशोधित 2012 के तहत वन मान्यता प्रमाण पत्र धारकों का सम्मेलन आयोजन किया गया। इस आयोजन में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास एवं स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप शामिल हुए। इस शिविर में ग्राम पंचायतों से प्रथम चरण के आवेदन संकलन शिविर में प्राप्त 247 आवेदनों की निराकरण की जानकारी सहित शासन-प्रशासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इस शिविर में ग्राम पंचायत मरईगुड़ा (वन), गोलापल्ली, किस्टाराम, पालाचलमा, गंगलेर, सिंगाराम के आवेदनों का निराकरण किया गया।


शिविर में मंत्री केदार कश्यप के द्वारा कोंटा में सामुदायिक भवन, स्ट्रीट लाइट, रैन बसेरा और मिनी स्टेडियम की स्वीकृति दी। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले का निर्माण के उपरान्त बहुत विकास कार्य हुए है, शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य हुए है, शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्य की प्रगति, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, शौचालय का निर्माण, सौर सुजला के तहत सिचाई सुविधा, सभी घरों में विद्युतीकरण का कार्य के संबंध में संज्ञान लिए। शिविर स्थल में हितग्राही मूलक योजना के सामग्रियों का वितरण हितग्राहियों को किया गया।

Back to top button
close