यूथवायरल

ऑनलाइन आर्डर करना पड़ा भारी, मंगाई साइकिल, लेकिन पार्सल खोलते ही निकल गई चीख, जानें क्या था उस पार्सल में

टेक्नॉलॉजी के इस दौर में लोग ऑनलाइन शॉपिंग को ही ज्यादा तवज्जो देते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग में जो सामान हम मंगा रहे हैं, उसका पार्सल सही आ रहा या नहीं, इसकी जानकारी प्राय: नहीं हो पाती है। लेकिन खोलते ही इस बारे में पता चलता है। मीडिया में आ रही रिपोट्र्स के मुताबिक, कैलिफोर्निया में रहने वाले एक कपल के साथ ऑनलाइन शॉपिंग का परिणाम ऐसा रहा है कि वो शायद ही भूल पाएं। दरअसल, इस कपल ने अपनी पोती को गिफ्ट देने ऑनलाइन शॉपिंग से साइकिल का आर्डर किया था। ये साइकिल का इंतजार कर रहे थे।

पर जब पार्सल इनके घर पहुंचा तो सबकी चीखें निकल गई। हुआ यूं कि साइकिल के पार्सल में एक दाढ़ी वाला ड्रैगन छिपकली निकल आई। जिसे देखकर कपल काफी डर गए थे।
फिलहाल पार्सल पैकेट में निकली छिपकली को सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है। कुछ लोग इसे ऑनलान शॉपिंग की कंपनी की लापरवाही बता रहे हैं तो कोई कुछ कहने में लगा हुआ है।

यहाँ भी देखे : देंखे वीडियो, सांप ने काटा और किसान के पैर में लिपट गया, वैसे ही पहुंचा अस्पताल

Back to top button
close