Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

बड़ी खबर : राजधानी में बढ़ी अपराध… अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट का मामला दर्ज…

रायपुर : राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। सभी मामलों में पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

बता दें कि बाजार चौक कन्हेरा निवासी प्रार्थिया मीना यादव ने उरला थाने मेें शिकायत किया कि कल शाम अज्ञात दो लडक़े उसके घर के सामने गाली-गलौज कर रहे थे। जिससे प्रार्थिया ने मना किया तो आरोपियों ने प्रार्थिया से गाली-गलौज कर मारपीट किए।

वहीं दूसरे मामले में अछोली निवासी कमला रात्रे ने उरला थाना में शिकायत किया कि उसका लडक़ा कल रात घर के बाहर लगे नल में पानी भर रहा था तभी आरोपी रमाकांत अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर पानी भरने की विवाद कर उसके लडक़े धनाजी से गाली-गलौज कर मारपीट किए।

प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इसी तरह तेलीबांधा थाना में आशीष मसीह ने थाने में शिकायत किया कि कल रात करीब साढ़े 11 बजे आरोपी अखिलेश यादव, शुभम, जीवन व अन्य ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट किया है।

वहीं खम्हारडीह थाने में प्रार्थी रितिक रात्रे ने शिकायत करते हुए कहा कि आरोपी हरीश बांधे, अमितेष, आशीष कुमार, हर्ष बांधे ने मामूली बात पर प्रार्थी से गाली-गलौज कर मारपीट किया। प्रार्थी की शिकायत पर खम्हारडीह पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

इसी तरह प्रार्थी गोविंद सिंह राजपूत ने खमतराई थाना मेंं शिकायत किया कि कल रात शक्तिपारा उरकुरा में आरोपी चुन्नूलाल, कल्याण व रवि निषाद ने प्रार्थी को तुम हमारा बिजली का तार काटते हो कहते हुए गाली-गलौज कर मारपीट किया। सभी मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

Back to top button