क्राइमदेश -विदेशवायरल

पोते की चाह में सास ने दो युवकों से कराया बहू का रेप, पीड़िता ने पुलिस को सुनाई आपबीती

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले (UP Banda) में एक महिला ने पोते की चाह में बहू के साथ रेप करा दिया. आरोप है कि बहू की कोई संतान न होने पर सास ने उसके देवरों को कमरे में भेजकर दुष्कर्म करवा दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक, बांदा के युवक की शादी के कई साल बाद भी कोई संतान नहीं हुई. संतान की चाह में युवक की मां यानी सास ने अपनी बहू के साथ बहू के 2 देवरों को उसके कमरे में भेजकर रेप करवा दिया. बहू ने इस मामले की शिकायत पुलिस ने की. पुलिस ने घटना की जांच कर आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है.

DSP सिटी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक महिला ने शिकायत की थी कि उसके पति की कमजोरी के कारण उसकी सास ने अलग अलग दिन 2 युवकों को कमरे में भेजकर उसके साथ रेप कराया. इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि महिला ने पोते ही चाह में अपनी बहू के साथ यह कुकृत्य कराया है. इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Back to top button
close