
भिलाई: छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्ग टोल प्लाजा के पास नहर नाली में आज अज्ञात अधेड़ का शव मिला है। पुलिस द्वारा परिस्थितियां संदिग्ध होने के कारण जांच के लिए एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वाड को घटनास्थल पर बुलाया गया है फिलहाल मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्ग टोल प्लाजा के पास सडक़ के किनारे नाहर नाली में एक अधेड़ अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर थाना प्रभारी मोहन नगर जितेंद्र वर्मा के द्वारा घटनास्थल पहुंचकर जांच प्रारंभ कर दी गई है।
संदिग्ध अवस्था में शव मिलने के कारण जांच के लिए एफएसएनएल टीम एवं डॉग स्कॉट को बुलाया गया था। दोनों ही टीमें घटनास्थल पहुंच गई है एवं जांच प्रारंभ कर दी गई है । फि लहाल मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । साथी लाश के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.