Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबियत बिगड़ी…अस्पताल में भर्ती, सीएम भूपेश बघेल ने ली जानकारी…

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबियत आज अचानक बिगड़ गई है। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि अजीत जोगी की तबियत शनिवार को कुछ ज्यादा ही खराब हो गई। फिलहाल उनकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी से दूरभाष पर चर्चा कर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य के बारे में पूरी जानकारी ली।
भूपेश बघेल ने अमित जोगी से चर्चा में उन्हें आश्वस्त किया कि चिंता न करें अजीत जोगी के स्वास्थ्य के संबंध में राज्य सरकार की ओर से हरसंभव पहल की जाएगी।
वहीं निजी अस्पताल के डॉक्टर ने कहा- अजीत जोगी को कार्डियक अरेस्ट आया है। धड़कन लगभग रुक गई थी, अब रिकवरी हो रही है, स्थिति गम्भीर बनी हुई है।