देश -विदेशवायरल

कोरोना की दो डोज के बावजूद पॉजिटिव हो गई मॉडल, जान बचाने के लिए काटने पड़े दोनों पैर

कोरोना ने दुनिया में काफी तभी मचा दी. कई लोगों की जान चली गई और कई इससे इन्फेक्ट होने के बाद इसके परिणाम भुगत रहे हैं. फ्लोरिडा की रहने वाली क्लेयर ने इस वायरस से बचाव के लिए इंजेक्शन के दोनों डोज लगवा चुकी थी. इसके बावजूद इस साल की शुरुआत में उसे कोरोना हो गया. हालत सीरियस होने पर उसे अस्पताल में एडमिट करवाया गया लेकिन वहां डॉक्टर्स को उसकी जान बचाने के लिए उसके पैर काटने पड़े.

पेशे से मॉडल क्लेयर को कोरोना की वजह से 19 जनवरी को अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. इसे जन्म से ही कंजेनिटल हार्ट की बीमारी थी. अस्पताल में ही क्लेयर के पैर में तेज दर्द शुरू हो गया. इसके बाद क्लेयर का दिल धड़कना बंद हो गया. साथ ही उसे कोविड के साथ myocarditis, cyanotic, acidosis, rhabdomyolysis और न्यूमोनिया ने अपनी चपेट में ले लिया. उसकी बॉडी में खून काफी धीरे बहने लगा. खासकर पैरों तक खून जा नहीं पा रहा था. इस वजह से डॉक्टर्स को उसके पैर काटने पड़े.

वारियर बनकर आई सामने
पिछले हफ्ते ही क्लेयर को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. उसने 25 मार्च को अपना इक्कीसवा जन्मदिन मनाया. क्लेयर के पिता वायने ने फेसबुक पर उसकी अपडेट देते कि पिछले दो महीने में अब जाकर क्लेयर बैठने लगी है. वो एक वारियर है. उसने मौत को मात दी है. जल्द ही मेरी वारियर बेटी घर जाएगी और अपनी आगे की जर्नी कंटीन्यू करेगी.

परिवार के साथ मनाया जन्मदिन
क्लेयर के पता ने न्यूजवीक को दिए इंटरव्यू में कहा कि वो अपने परिवार के साथ बहुत खुश है. हालंकि, पहले की जिंदगी के मुकाबले अब उसके लिए चैलेंज काफी बढ़ गए हैं. लेकिन वो नई शुरुआत कर रही है. उसकी लगातार कॉउंसलिंग की जा रही है. क्लेयर के इलाज के लिए गो फंड मी नाम के पेज पर अकाउंट बनाया गया. इसके जरिये कई लोग उसकी मदद के लिए सामने आए. डिजेबल होने के बाद भी वो अपने करियर को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करेगी.

Back to top button
close