देश -विदेशस्लाइडर

स्कूल की छत पर मुंडेर नहीं… तीसरी मंजिल से गिरी छात्रा… प्राचार्य पर हुआ मामला दर्ज…

इंदौर: एक छात्रा स्कूल (Schoolgirl) की तीसरी मंजिल (3rd Floor) पर स्थित बिना मुंडेर वाली छत (Terrace) से गिरकर गंभीर रूप से घायल (Serious, Injured) हो गई। पुलिस (Police) ने मामले में स्कूल प्राचार्य ( School Principal) और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की है।

छत्रीपुरा टीआई पवन सिंघल (Chhatripura TI Pawan Singh) ने बताया कि जवाहर मार्ग स्थित बनारसी परसरामपुरिया बाल मंदिर स्कूल (Parasrampuria Bal Mandir School) में घटना हुई। 15 साल की सुहानी पिता अजय लांभाते निवासी राजमोहल्ला चौराहा (Rajmohalla Square) अन्य सहपाठी छात्राओं के साथ स्कूल की छत पर गई थी। वहां से अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। गंभीर चोटें लगने के चलते उसका चोइथराम अस्पताल (Choithram Hospital) में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में स्कूल की प्राचार्य रंजना कोटिया (Ranjana Kotia) और चौकीदार बाबूसिंह बैस (Babusinh Bais) की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की है।

प्राचार्य की लापरवाही यह थी कि छत पर न मुंडेर बना रखी थी न ही सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras) लगे। बिना मुंडेर वाली छत पर जाने वाले रास्ते के दरवाजे पर ताला भी नहीं लगाया गया था। साथ ही चौकीदार ने भी बच्चों की सुरक्षा की चिंता नहीं की, जिसके चलते हादसा हुआ।

Back to top button