छत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : धमतरी जिले में रहने वाले यीशु अग्रवाल ने पास की UPSC की परीक्षा… हासिल किया 81वां रैंक…

यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के रहने वाले यीशु अग्रवाल ने 81वीं रैंक लाकर पूरे जिले का मान बढ़ाया है। यीशु दरअसल एक काॅमर्स स्टुडेंट हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत और लग्न से अपने राज्य सहित पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है।

रिजल्ट जारी होने के बाद ही उनके घर में खुशी का माहौल है। मिठाइयां बांटी जा रही है। लगभग दो वर्ष पहले ही उसने सीए की परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी। इसके बाद उसने यूपीएसी की तैयारी शुरू कर दी।

तैयारी के दौरान हुए थे कोरोना संक्रमित

यीशु ने बताया कि इस कामयाबी के पीछे उनके परिवार का फुल सपोर्ट रहा है। बाकी कड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ती है। बीच मे एक बार उन्होंने ऑनलाइन को कोचिंग भी की थी, लेकिन सफलता की असली कुंजी तो लगन और मेहनत ही है।

यीशु बताते हैं कि पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान वो कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिससे उनकी सेहत के साथ-साथ यूपीएससी की तैयारी पर भी खासा असर पड़ा था। लेकिन ठीक होकर वापस उन्होंने सारा सिलेबस कवर किया और सफलता हासिल की।

यीशु का मानना है कि जिस भी सब्जेक्ट से आप तैयारी कर रहे हैं, उसमें पूरा फोकस करने की जरूरत है। लिखित परीक्षाओं को पास करने के बाद इंटरव्यू में प्रजेंटेशन का तरीका और प्रजेंस ऑफ माइंड काफी अहमियत रखता है।

यीशु ने बताया कि ये उनका दूसरा प्रयास था। पहले प्रयास में वो मुख्य परीक्षा पास नहीं कर सके थे, लेकिन इस बार सफलता मिल गई। यीशु सीए बन चुके है और यूपीएससी में भी अकाउंटिंग को ही विषय चुना था। यीशु ने बताया कि 81वीं रैंक से पास होने के बाद काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं।

इस खबर से उनके परिवार में भी सभी खुश हैं। यीशु के पिता विजय अग्रवाल एक व्यापारी हैं और टिम्बर का काम करते हैं। उनकी मां का नाम सविता अग्रवाल है। 25 साल के यीशु अपने बचपन से ही आईएएस बनने का सपना देखते थे जो अब पूरा होता नजर आ रहा है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471