छत्तीसगढ़सियासत

सीडीकांड पर भूपेश बघेल ने ट्वीटर पर कहा…राजेश मूणत CD बनाने वाले का नाम सार्वजनिक करके करे गिरोह का भंडाफोड़

रायपुर। सीडी कांड थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सदन में राजेश मूणत ने इस संबंध में बयान दिया था तो सदन के बाहर ट्वीटर पर भूपेश बघेल ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि राजेश मूणत को सीडी जारी करने वालों को नाम सार्वजनिक करके राज्य के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
भूपेश बघेल ने तीन ट्वीट किए है जिसमें लिखा है कि राजेश मूणत अपनी कथित सीडी के मामले में विधानसभा में भावुक तो हुए, लेकिन उन्होंने एक महत्वपूर्ण बयान भी दिया कि उन्हें पता है कि सीडी कहां से आई रही है और इसके पीछे कौन लोग हैं। उन्हें चाहिए कि वे जनता को भी बताएं कि इसके पीछे कौन लोग हैं और सेक्स सीडी कहां से आ रही है?

उन्हें सीबीआई को भी यह जानकारी देनी चाहिए और शपथ पूर्वक अदालत में भी बयान दर्ज करवाना चाहिए। वे न केवल बहुत से घर परिवार को बचाएंगे बल्कि छत्तीसगढ़ का भी भला करेंगे यदि वे सेक्स सीडी के रैकेट का भंडाफोड़ करते हैं।

उनका भावुक होना स्वाभाविक है लेकिन यह समय जिम्मेदारी निभाने का भी है। छत्तीसगढ़ को एक आपराधिक गिरोह से मुक्त करवाकर वे छत्तीसगढ़ का कर्ज ही चुकाएंगे।

यह भी देखे – EXCLUSIVE : बस्तर की 12 सीटें तय करेगी- प्रदेश में कौन होगा सत्ता पर काबिज, मुकाबला कांग्रेस-भाजपा में ही

Back to top button
close