
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने देश भर में स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शिक्षा मंत्रालय के 2021 के सर्वे में छत्तीसगढ़ की स्थिति काफी खराब होने पर राज्य सरकार को घेरा है ।
कश्यप ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने अब्दुल कलाम गुणवत्ता अभियान चलाया गया था , उस समय छत्तीसगढ़ , नेशनल अचीवमेंट सर्वे में 18 वे स्थान पर था ।
कांग्रेस के सरकार आने के बाद शिक्षा व्यवस्था बद से बदतर हो गई है , हालत यह है कि हम 30 राज्यों से भी नीचे चले गए हैं ।
कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार केवल आत्मानंद उत्कृष्ठ विद्यालय की ब्रांडिंग में लगी हुई है , उसके अलावा बाकी सरकारी स्कूलों पर कोई ध्यान नहीं है ।
प्रदेश के 60 लाख बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है , और राज्य सरकार अपनी झूठी वाहवाही में मस्त है ।