खेलकूद
सचिन के कारण फिर से क्रिकट मैदान पर वापसी कर रहे कांबली

मुंबई। भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली ने मंगलवार को यहां कहा कि उन्होंने कोच बनने का फैसला दोस्त और टीम के साथी रहे सचिन तेंडुलकर की सलाह पर किया। तेंडुलकर और कांबली दिग्गज क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर के शिष्य है। अपनी दोस्ती के लिये मशहूर इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व भी किया। कांबली ने कहा कि क्रिकेट मैदान वह खिलाड़ी नहीं, बल्कि कोच के रूप में वापसी कर रहे है, जिसका श्रेय तेंडुलकर को जाता है। उन्होंने कहा, जब मैंने क्रिकेट से संन्यास लिया था, तब मैंने कॉमेंट्री या टीवी पर विशेषज्ञ बनने के बारे में सोचा, लेकिन क्रिकेट के प्रति मेरा प्यार हमेशा बना रहा, इसलिये मैं फिर से मैदान पर आ रहा हूं।