विधानसभा स्पीकर बोले:झीरम की घटना में कौन दोषी है इसका खुलासा होना चाहिए…

झीरम में हुए नक्सली हमले की याद में प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों के अलावा राजनैतिक संस्थानों में भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। झीरम मामले पर विधानसभा स्पीकर डा.चरणदास महंत ने कहा कि यह घटना मानवीय बर्बरता का ऐसा अध्याय है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था।
विधानसभा में बुधवार को शहीदों के परिजनों का सम्मान समारोह रखा गया था। जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया। डॉ.महंतने इस घटना को याद करते हुए कहा कि वे भी इस यात्रा में सम्मिलित थे लेकिन केन्द्रीय राज्यमंत्री होने के नाते आवश्यक कार्य से उसी दिन पुणे चले गए थे।
डॉ महंत ने कहा कि झीरम के शहीदों के परिजनों का सम्मान करने के साथ-साथ उन्हें सहायता भी उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उन्होने कहा कि इस घटना के तह तक जाने की आवश्यकता है। इसके लिए जो भी दोषी है उसका पटाक्षेप किया जाना चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।