वायरल

आखिर अख़बार के पन्नों के नीचे क्यों बने होते हैं ये रंगीन डॉट्स? पीछे की वजह क्या जानते हैं आप

इंसान की जिंदगी में मीडिया का रोल काफी इम्पोर्टेन्ट बन चुका है. ऐसे कई मीडियम हैं, जिससे खबरें इंसान तक पहुंचती है. इसमें सबसे पुराना माध्यम है अखबार यानी प्रिंट मीडिया. दुनिया का हर पढ़ा-लिखा इंसान अपनी लाइफ में अखबार पढता है लेकिन क्या आपने कभी अखबार के निचले हिस्से पर गौर किया है? अख़बार के पन्नों के नीचे कई रंग के डॉट्स बने होते हैं. इन सारे डॉट्स का एक ख़ास कारण है.

हर अखबार के हर पन्ने के नीचे चार डॉट्स बने होते हैं. हम इन्हें देखते हैं लेकिन इनके पीछे की वजह नहीं जानते. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या इन डॉट्स का भी कोई मतलब होता है? अगर आपको ऐसा लगता है कि ये बेवजह हैं, तो आपको बता दें कि आप गलत हैं. हर पेज के नीचे बने चार डॉट्स का एक खास मतलब है. ये सारे डॉट्स अलग-अलग वजह से बने होते हैं. आज हम आपको इनका मतलब आपको बताने जा रहे हैं.

ये रहा चार डॉट्स का मतलब
अखबार के पन्नों के नीचे बने चार डॉट्स को CMYK के नाम से जाना जाता है. इसका फुल फॉर्म होता है- C यानी Cyan (हल्का आसमानी), M यानी Magenta (मजेंटा), Y यानी Yellow (पीला) और K यानी Key (काला). अब बात लरते हैं अख़बार के प्रिंट होने में मौजूद इन चार रंगों के अहमियत के बारे में. जब भी अख़बार के किसी पन्ने को प्रिंट किया जाता है तब इसमें इन्हीं चार रंगों के प्लेट को रखा जाता है. अगर प्रिंट धुंधला है यानी इन प्लेट्स को सही तरीके से नहीं रखा गया होगा. प्रिंटर सही तरीके से रखे प्लेट्स को ही आसानी से प्रिंट कर पाता है. इन रंगों की जानकारी देने के लिए ही इन चार डॉट्स को नीचे प्रिंट किया जाता है.

CMYK प्रिंटिंग की ये है खासियत
इस प्रोसेस में जिन चार रंगों को लिया जाता है, वो किसी भी प्रिटिंग का सबसे सस्ता और अच्छा साधन है. ये टोनर पर आधारित या डिजिटल प्रिंटिंग से काफी सस्ती होती है. जो प्रिंटर इस प्रोसेस से काम करते हैं वो इस बात का भी अंदाजा लगा लेते हैं कि रोज कितने अखबार प्रिंट हुए हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471