
बलरामपुर, पवन कश्यप: सैकड़ो वर्ष लम्बे संघर्ष के बाद पांच अगस्त को शुभ मुहूर्त में देश के यसस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखे जाने से पूरे देश भर में जश्न का माहौल है।
इस अवसर पर महावीरगंज में राम भक्तों ने जय श्री राम के उदघोष के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली। रामचन्द्रपुर जनपद पंचायत के ग्राम महावीरगंज में अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर स्थानीय राम भक्तों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
इस दौरान रामभक्तों ने जय श्री राम के उदघोष लगाते हुए पूरे गांव का भ्रमण किया। बाइक में पूरे गांव भ्रमण करने के बाद स्थानीय शिव मंदिर में शोभायात्रा का समापन किया गया।
यात्रा समाप्त होने के पश्चात महावीरगंज शिव मंदिर में रामभक्तों ने पूजा-अर्चना एवं आरती की तथा भजन कीर्तन भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से रामनरेश भगत श्याम बिहारी पांडेय कृपा शंकर गुप्ता नरेश यादव अशर्फी यादव सिंगर आदित्य यादव अशोक भारती अमरेश गुप्ता चुलबुल पांडेय आकाश सिंह गनु रवि बासदेव सिंह विजय कश्यप मुकेश सिंह प्रताप सिंह कामराज सिंह मनोहर यादव अनूप यादव जगदीश यादव उमेश कश्यप अनुज ठाकुर हरिहर ठाकुर सहित काफी संख्या में रामभक्त सामिल हुए।
चिनियां में राम भक्तों ने मनाई सामूहिक दीवाली:- इस अवसर पर ग्राम पंचायत चिनियां पंचायत भवन में स्थानीय राम भक्तों ने सामुहिक रूप से दिया जलाजर दिवाली मनाया इस अवसर पर चिनियां सरपंच अमावस सिंह विवेक यादव पुष्पेंद्र यादव विनोद यादव अशर्फी यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।