खबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़स्लाइडर

EXCLUSIVE : रायगढ़ में दो मालगाडिय़ों की आमने-सामने टक्कर, मचा हडक़ंप, 6 घंटे ठप्प रही ट्रेनों की आवाजाही

रायगढ़। रायगढ़ किरोड़ीमल रेल खंड के बीच शुक्रवार की देर रात करीब 11:15 बजे दो मालगाड़ी आपस में टकरा गए। इसकी खबर मिलते ही रायगढ़ से लेकर बिलासपुर डिवीजन तक हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में इंजीनियरिंग, ओ एच ई सिग्नल, ऑपरेटिंग विभाग के अधिकारी- कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे। वहीं इस डी-रेलमेंट को ठीक करने में जुट गए। मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में मालगाड़ी के इंजन के कुछ पहिए पटरी से उतर गए थे। इसे ठीक करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

इस बीच हावड़ा मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया था। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 5:15 बजे डि-रेलमेंट को ठीक कर रेल मार्ग को दुरुस्त किया गया। जिसके बाद हावड़ा मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका। रेल अधिकारियों की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि किरोड़ीमल रायगढ़ रेल खंड के बीच 20 जून से एनि वर्क चल रहा है। जिसकी वजह से मैनुअली वर्क कर ट्रेनों को परिचालन किया जा रहा है। इस बीच यह गलती हुई है। रेलवे द्वारा इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।

यह भी देखे –  खेत में किशोरी की लाश मिलने से सनसनी

Back to top button
close