Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

आज भी बारिश की संभावना… इन राज्यों में आंधी-तूफान बढ़ा सकता है मुश्किलें… जानें अपने शहर का मौसम…

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के मौसम में बदलाव से तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज भी दिल्ली, बिहार, झारखंड आदि जैसे राज्यों में तेज बारिश जारी रहेगी. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ राज्यों में आंधी-तूफान की वजह से लोगों को मुश्किलें हो सकती हैं.

वहीं, गुजरात में बारिश का अनुमान तो नहीं है, लेकिन हल्के बादल जरूर छाए रह सकते हैं. अहमदाबाद में आज का न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आसमान में बादल छाए रहेंगे.

उत्तराखंड के देहरादून में आज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आज का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां भी आज आंधी-तूफान के आसार हैं. राजस्थान के जयपुर में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहा. जयपुर में आज आंधी तूफान और बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में आज और कल बारिश का अनुमान
उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भी आज अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज और कल और आज पंजाब में तेज बारिश हो सकती है. वहीं, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी आज बारिश होने का अनुमान है. अगले 2 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी छिटपुट/मध्यम बारिश होने की संभावना है.

Back to top button
close