रायपुर: पूर्व DG मुकेश गुप्ता और SP रजनीश सिंह के खिलाफ FIR दर्ज…अब निलंबन की लटक रही तलवार…

रायपुर। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार देर रात पूर्व डीजी मुकेश गुप्ता और एसपी नारायणपुर रजनीश सिंह के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। प्रदेश का यह पहला मामला है जिसमें डीजी और जिले के एसपी जैसे बड़े अफसरों के खिलाफ अपराध कायम किया गया है।
दोनों अधिकारियों के खिलाफ गंभीर और गैर जमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों अधिकारियों पर अब निलंबन की तलवार लटक रही है।
तत्कालीन समय में डीजी पद पर पदस्थ मुकेश गुप्ता और एसपी रजनीश सिंह पर आरोप है कि दोनों ने न्यायालय की प्रक्रिया को गुमराह करते हुए झूठे साक्ष्य गढ़ते हुए अपराधिक षडय़ंत्र किया है। दोनों ने कूटरचित दस्तावेज तैयार किए, अवैध रूप से फ ोन टैपिंग कराई है।
गौरतलब है यह सारा मामला बहुचर्चित नान घोटाले मामले की जांच के दौरान सामने आया है जिसके लिए एसआईटी टीम गठित हुई है। बहुत हद तक संभव है कि अदालत में चल रहे नान घोटाले प्रकरण को लेकर विधिक कार्रवाई पर इस एफआईआर का बेहद गंभीर असर पड़े।
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्लू) और एसीबी की ओर से दर्ज एफआईआर 6/2019 है जिसमें मुकेश गुप्ता तत्कालीन एडीजी, ऐसीबी और इओडब्लू आरोपी क्रमांक एक जबकि रजनेश सिंह तत्कालीन एसपी एसीबी आरोपी क्रमांक के रुप में दर्ज है।





